तो हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका Cyber Security Hindi के और नए आर्टिकल में और आज का आर्टिकल specially ब्लोग्गेर्स के लिए है. क्युकी आज में आपको बताऊंगा की Website की speed कैसे बढ़ाते है. अब आप सोच रहे होगे की वेबसाइट की speed से क्या फर्क पढता है.
लेकिन में आपको clearly बता देता हु की वेबसाइट की speed SEO में बोहोत ज्यादा matter करती है. अगर आपकी वेबसाइट की speed अछि है यानी की वेबसाइट जल्दी ओपन हो जाती है तो इससे रैंकिंग भी अच्छी होती है. वो कैसे, ये में आपको आगे इस आर्टिकल में बताऊंगा.
तो ये सभी चीज़े जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को एंड तक पूरा पढ़ना होगा तभी आपको सभी चीजों के बारे में समझ आएगा. तो ज्यादा time न बर्बाद करते हुए चलिए अपने टॉपिक की तरफ बढ़ते है.
लेकिन में आपको clearly बता देता हु की वेबसाइट की speed SEO में बोहोत ज्यादा matter करती है. अगर आपकी वेबसाइट की speed अछि है यानी की वेबसाइट जल्दी ओपन हो जाती है तो इससे रैंकिंग भी अच्छी होती है. वो कैसे, ये में आपको आगे इस आर्टिकल में बताऊंगा.
तो ये सभी चीज़े जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को एंड तक पूरा पढ़ना होगा तभी आपको सभी चीजों के बारे में समझ आएगा. तो ज्यादा time न बर्बाद करते हुए चलिए अपने टॉपिक की तरफ बढ़ते है.
| Website ki Speed Kaise Badhaye |
Website की Speed कैसे बढ़ाये?
तो चलिए पहले में आपको बता देता हु की वेबसाइट की speed आप कैसे बढ़ा सकते हो. तो में आपको 4 इसे पॉइंट बताऊंगा जिन्हें फिक्स करके या फॉलो करके आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की speed बढ़ा सकते हो फिर में आपको बताऊंगा की वेबसाइट की speed बढ़ने के क्या फायेदे है.
#1. अछि Hosting का इस्तेमाल करे
सबसे जरुरी वेबसाइट की speed तेज़ करने के लिए अआपकी साईट की hosting का अच्छा होना जरुरी है. आपको किसी बढ़िया hosting प्रोवाइडर से hosting लेनी चाहिए और ध्यान रखे की उसका bandwith और storage वगरह ज्यादा हो. इससे आपकी साईट डाउन भी नही होती और speed भी सही रहती है.
#2. Plugins को remove करे
जो भी आप plugins का इस्तेमाल नही करते उन plugins को डिलीट कर दीजिये. or बेकार के plugins को भी इनस्टॉल मत कीजिये. इससे आपकी साईट देर में लोड होती है क्युकी वेबसाइट में ज्यादा चीज़े स्टोर हो जाती है तो आपको इस बात का भी ख्याल रखना पड़ेगा.
#3. अछि Theme का इस्तेमाल करे
थीम भी आपकी साईट की speed में बोहोत ज्यादा matter करती है. अगर आपकी साईट की थीम responsive और SEO फ्रेंडली है तो आपकी साईट की speed अछि रहेगी लेकिन अगर एसा नही है तो आपकी साईट देर में लोड होगी तो आपको एक अछि or responsive थीम या टेम्पलेट का इस्तेमाल करना है.
#4. Compressed Image का इस्तेमाल करे
ये गलती अक्सर कई bloggers करते है. की इमेज को डाउनलोड करके सीधा पोस्ट में डालकर पब्लिश कर देते है. क्या आपो पता है कोई भी रोयालिटी फ्री इमेज जब आप डाउनलोड करते हो तो उसका साइज़ बोहोत ज्यादा होता है जिससे की आपके पेज का साइज़ भी बढ़ जाता है और साईट देर से खुलती है.
तो आपको ऑनलाइन बोहोत से टूल मिल जायेंगे जिनकी मदत से आप इमेज को कॉम्प्रेस कर सकते हो और फिर आप उसका इस्तेमाल कर सकते हो.
Website Speed तेज़ होने के फायदे
तो दोस्तों जैसा की मेने आपको पहले बताया था की वेबसाइट की speed तेज़ होने से रैंकिंग बढती है. तो इसके पीछे क्या लॉजिक है ये में आपको बता देता हु. अगर आपकी वेबसाइट की speed अछि नही है तो यूजर एकदम से आपकी वेबसाइट को छोड़कर दूसरी किसी साईट पर चला जायेगा.
जिससे बाउंस रेट बढेगा और फिर रैंकिंग डाउन हो जायेगी लेकिन अगर speed सही है तो यूजर ज्यादा time भी स्पेंड करेगा और जल्दी से एग्जिट भी नही करेगा.
Conclusion
तो दोस्तों आपको ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट में जरुर बताना. और Website की Speed कैसे बढ़ाये ये तो आप समझ ही गये होगे तो अपनी साईट की speed पर जरुर काम कीजियेगा इससे आपको 100% फायदा मिलेगा.
तो आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही फिर मिलेंगे अपने नेक्स्ट आर्टिकल तब ततक आपको कुछ पूछना हो Cyber से रिलेटेड तो मुझे जरुर बताइयेगा.
0 Comments